समस्तीपुर/हसनपुर : एजुकेशन जोन साइंस एंड आर्ट कोचिंग हसनपुर के बच्चों ने मैट्रिक में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर/हसनपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में हसनपुर प्रखंड के बाजार, मल्हीपुर रोड स्थित एजुकेशन जोन साइंस एंड आर्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। पिछले कई सालों से संस्थान के बच्चे इंटर और मैट्रिक में सफलता का झंडा बुलंद करते रहे हैं। एजुकेशन जोन के छात्र विवेक कुमार ने 467, आशा कुमारी ने 455, रविशंकर ने 447, सोमनाथ ने 445, सुरुचि ने 434, रहा ने 432, निधि ने 430 अंक लाकर मैट्रिक में सफलता प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त संस्थान के अन्य छात्र छात्राओं ने भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर संस्थान और अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया है। एजुकेशन जोन साइंस एंड आर्ट कोचिंग के डायरेक्टर विकास सर ने छात्रों के इस सफलता पर खुशी जाहिर किया है। उन्होने कहा की उनके संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऐसी शिक्षा देना है जिससे उनके माता पिता और गुरुजन गौरवान्वित महसूस कर सकें। विकास सर ने कहा की संस्थान लगातर अपने छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहा है इसी का परिणाम है की "एजुकेशन जोन साइंस एंड आर्ट" रिजल्ट के मामले में भी हसनपुर का नंबर वन संस्थान बना हुआ है। उन्होने छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया। बच्चों के सफलता पर डॉ आर के यादव ने कहा की यह शिक्षण संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से आगे रहा है इसी का परिणाम है की आज इसके बच्चे प्रतिभाशाली हैं। मैट्रिक में संस्थान के छात्रों की सफलता पर रामाश्रय यादव, संस्थान के शिक्षक धनश्याम यादव, कुंदन कुमार, प्रीतम कुमार, रविंद्र झा आदि ने बधाई दिया है।

  

Related Articles

Post a comment