संघ पत्रकारों के हित में आवाज उठाएगा और दुःख, सुख में हमेशा खड़ा रहेगा :- प्रशांत कुमार


प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी

बेगूसराय जिला पत्रकार संघ के बखरी अनुमंडल इकाई की बैठक रविवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में आयोजित हुई।संघ के अध्यक्ष सुमन झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांगठनिक मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष विनोद कर्ण ने पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा करना सबसे बङी जवाबदेही है। इस जवाबदेही के साथ खबरे परोस कर समाज को सही दिशा दे पाएंगे। हमारी खबर जनसापेक्ष हो इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। सांगठनिक मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला पत्रकार संघ अपने सदस्यों की लङाई लङने के लिए हर परिस्थिति में खङा रहा है। आगे भी पत्रकारिता के स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। वहीं जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बखरी अनुमंडल की नियमित त्रैमासिक बैठक की सराहना करते हुए कहा कि यह यहां के सांगठनिक कटिबद्धता को दर्शाता है। और जिला पत्रकार संघ हर हमेशा पत्रकारों के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहेगा संघ l बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विकास वर्मा तथा अरूण चन्द्र झा ने कहा कि हमारी सांगठनिक एकता का ही परिणाम है कि पत्रकार सुभाष हत्याकांड का खुलासा और उसके अभियुक्त आज जेल के सलाखों में हैं। यह लड़ाई भी जिला पत्रकार संघ की अगुआई में लङी गई जिसे अंजाम तक पहुंचाया जा सका। पत्रकार दीपक दीप एवं हरेराम सिंह ने नवोदित पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।बैठक में सचिव प्रदीप झा,अमरनाथ ठाकुर,शंभु चौधरी,उमर खान,सुधांशु,राजेश अग्रवाल,गोविंद कुमार,सुरेन्द्र किशोरी,शकील वेग,रामकरण पासवान,नेहा कुमारी,अमित पोद्दार,रंजीत राम,प्रशांत सोनी,गौरव केशरी,चंद्रकिशोर पासवान,नवीन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment