13.jpeg)

संजय कुमार बने पूर्णियां के नये प्रमंडलीय आयुक्त
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jan-2024
- Views
बिहार में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच कई जिले के जिलाधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। भागलपुर, गोपालगंज, लखीसराय के डीएम का अन्य जिले में स्थानांतरित किया गया। पूर्णियां के प्रमंडलीय आयुक्त और सहरसा का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर कर उन्हें पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय कुमार को पूर्णियां प्रमंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। नवल किशोर चौधरी भागलपुर के नये डीएम होंगे। सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के डीएम बनाए गये हैं। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत को लखीसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। सीएम के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम बनाया गया।

Post a comment