संत निरंकारी मिशन हसनपुर ने प्रॉजेक्ट अमृत के तहत बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 70 वें जन्मदिन पर दिया स्वच्छता का संदेश



प्रोजेक्ट अमृत अभियान से जनमानस को स्वच्छ जल स्वच्छ मन से संपूर्ण स्वच्छता का संदेश देना मुख्य उद्देश्य : शशिभूषण महतो


अश्वनी कुमार, प्रातः संकलन, समस्तीपुर



समस्तीपुर | संत निरंकारी मिशन हसनपुर ब्रांच के द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन के अंदर और बायपास रोड के पास बागमती नदी की साफ सफाई की गई और लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रामपुर के मुखिया शंभू प्रसाद राय ने किया, उनका स्वागत मुखी जयनारायण यादव और संचालक शशि भूषण महतो ने किया। प्रोजेक्ट अमृत के तहत सैकड़ो सेवादल के पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं ने भवन के पास बागमती नदी की सफाई की, वहीं सेवादल के महिला कार्यकर्ताओं ने भवन के अंदर परिसर की साफ सफाई की।  निरंकारी मिशन के द्वारा पूरे देश के लगभग 1500  जगहों पर जलस्रोतों की साफ सफाई की जा रही है इसका स्लोगन "स्वच्छ जल स्वच्छ मन" है। और इसका उद्देश्य मानव शरीर के अंदर और बाहर को सुंदरता और स्वच्छता से है। संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और अन्य काम होते रहते हैं। निरंकारी मिशन के संचालक शशिभूषण महतो ने बताया कि  इस प्रोजेक्ट के तहत जनमानस को स्वच्छ जल स्वच्छ मन से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। हसनपुर ब्रांच के मुखी जयनारायण यादव ने कहा कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनो ही हानिकारक होते हैं। अमृत प्रोजेक्ट के तहत हम आज हम सब प्रण लें की कभी भी नदी ,पोखर और तलाब में प्लास्टिक की बोतलें, कचरे ना डालें।

इस मौके पर शिक्षक रामभरोस राम, लालन पोद्दार, यशवंत पोद्दार, विनोद महतो,  मंटून यादव, संजय महतो, कृष्णा महतो, मीडिया प्रभारी रामबली महतो, मोनू कुमार, संजन कुमार, दिनेश महतो,शंकर सहनी, सत्यप्रकाश पासवान, रामकल्याण  पासवान, राजकुमार पासवान, भदेशवर महतो, नाथो महतो, पार्वती देवी, शांति देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, पूजा देवी, गीता देवी मुखिया फुलहारा, लक्ष्मी कुमारी, बबिता देवी समेत सैकड़ों साध संगत मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment