सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम


पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जनसुनवाई हेतु आगंतुकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के लिए आज दिनांक-16.04.25, बुधवार को सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा एकमा थाना में एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा मशरक थाना में जनसुनवाई की गयी।


इस कार्यक्रम के दौरान जिलान्तर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने अनुमंडल अंतर्गत 01-01 थाने में जाकर 11 बजे पुर्वा० में कैम्प लगाकर जनता की समस्या को सुनकर इसका निष्पादन किया गया। जिसमें एकमा थाना में-20, मशरक थाना में 35, अमनौर थाना में-06, नगर थाना में-14, परसा थाना में-03 आवेदको ने उपस्थित हो कर अपनी समस्या बताई, सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment