

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अबतक की छापेमारी में 14 हिरासत में।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2025
- Views
सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस पर हमले के कुल 14 आरोपी (08 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 06 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध) हिरासत में।
सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली अमनौर थानान्तर्गत ग्राम जहरी पकड़ी टोला केवारी कला, थाना-अमनौर, जिला- सारण में एक 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण 01 बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जाने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा लाठी, डंडा लेकर सड़क जाम कर दिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर अमनौर थाना टीम द्वारा मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही थी तभी एकत्रित भीड़ उग्र हो गई तथा घटना स्थल पर उपस्थित स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे। भीड काफी उग्र होने के कारण उनके द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फाइरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, ग्रमीण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 अन्य थाना के पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ा कर अमनौर थाना लाया गया। घायल स०अ०नि० संजय कुमार को पी.एच.सी. अमनौर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा / हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। सड़क जाम हटा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व हमला करने के संदर्भ में अमनौर थाना कांड संख्या-95/25, दिनांक-09.04.25, धारा-191(2)/191(3)/190/126(2)/127(2)/115(2)/112 (2)/125 (ए)/125 (बी)/221/223/224/285/292 /189(2)/189(4)/189(5)/324(4)/ 189(5)/324(4)/132 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान कर कुल 14 आरोपियों को (08 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया तथा 06 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है) हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी न होने की स्थिति में वारंट और कुर्की की कार्रवाई भी प्रक्रियाधीन है। दोषियो को कठोरतम सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. लाल देव राय, पिता स्व० लक्ष्मण राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. रामबाबू राय, पिता स्व० पलटन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
. राकेश कुमार, पिता-मधुसूदन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण। 3
4 . शैलेन्द्र कुमार, पिता-विरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
5. पंकज कुमार, पिता स्व० जलेश्वर राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
6. उदित कुमार, पिता-वीर कुमार राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
7. पंकज कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
8. चंदन कुमार, पिता-गरीबा राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2
2. अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक,
3. थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस,
आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment