श्रावणी मेला 2025 को लेकर सारण पुलिस की व्यापक तैयारियाँ - वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरिहरनाथ मंदिर एवं घाटों का किया गया निरीक्षण



श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर आज दिनांक-04 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी सारण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सारण, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा हरिहरनाथ मंदिर परिसर, स्नान घाटों, तथा मेलास्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य श्रावणी मेला के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, एवं यातायात प्रबंधन की तैयारियों की गहन समीक्षा करना था।


*_निरीक्षण के मुख्य बिंदु_*


*1. हरिहरनाथ मंदिर परिसर :-*


मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, लाइनिंग व्यवस्था, तथा सीसीटीवी निगरानी की समीक्षा की गई।


आपातकालीन स्थिति हेतु फायर सेफ्टी, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


*2. घाटों का निरीक्षण :-*


गंडक एवं गंगा नदी के विभिन्न प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर एसडीआरएफ टीम, नाविक दल, एवं बोट एम्बुलेंस की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।


संभावित जलस्तर वृद्धि को देखते हुए वैकल्पिक घाटों की भी पहचान की गई।


*3. यातायात प्रबंधन :-*


वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु वन-वे ट्रैफिक योजना, पार्किंग स्थल, एवं डायवर्जन रूट की योजना बनाई गई।


श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।


*4. भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा :-*


पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती, महिला पुलिस, तथा सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की गई।


ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी नेटवर्क के माध्यम से निगरानी बढ़ाने की योजना पर चर्चा हुई।


*सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...*

  

Related Articles

Post a comment