

बेगुसराय बखरी प्रखंड के सरपंच माता की निधन
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिले के बखरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज घाघड़ा के सरपंच मधुआ गांव निवासी रामचंद्र पासवान की माता फूलो देवी की निधन हो गया है। जिनका उम्र 100 वर्ष से अधिक था। सरपंच रामचंद्र पासवान ने कहा कि मेरी माता रविवार के सुबह हमसे अच्छे से बात की और दोपर के माता जी घबराने लगी, गंगाजल पिलाए और अंतिम सांस ले ली। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, उप प्रमुख प्रतिनिधी बलराम सिंह कुशवाहा,बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, ग्रामीण चिकित्सक सत्यनारायण,बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के जिला संयोजक रंजीत कुमार ने शोक व्यक्त किए।

Post a comment