

बिथान प्रखंड के पुसहो गांव में सत्संग का आयोजन ,भजन-कीर्तन से हुआ भक्तिमय वातावरण
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के पुसहो पंचायत के सकरोहिया गांव में पूर्व मुखिया कैलाश राय के दरवाजे पर शुक्रवार को सत्संग आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे पुरुषोत्तम के जयघोष व शंख ध्वनि के साथ की गई। इसके पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।लोगों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत किया। भक्तिगीतों की धुन पर लोग झूमने को विवश हो गए तथा आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो उठा। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश राय ने कहा कि सत्संग से सद्आचरण की प्रेरणा मिलती है तथा अच्छे लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है। लोगों को अवश्य सत्संग में शामिल होना चाहिए ताकि वह सच्चे ज्ञान से अवगत हो सकें। वही सत्संग में आए हुए 125 असहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय ने कंबल का वितरण किया ।मौके पर रामनंदन राय,राम लगन जी,पंकज प्रेमी,रंजय यादव राजू,प्रेमी जुगल किशोर समेत अन्य सत्संग के सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Post a comment