

सावन स्पेशल : तीसरी सोमवार को लाखो शिवभक्त करेंगे बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक, डीएम और एसएसपी ने लिया जायेजा
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ धाम में तीसरी सावन को लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ और कांवरियों के आने की संभावना है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सेवा में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके कुशल प्रबंधन एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ आवासन स्थल, कांवरिया पथ का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने आरडीएस कॉलेज में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित टेंट पंडाल का निरीक्षण किया गया। पंडाल में बिहार की सांस्कृतिक विविधता एवं विरासत को खूबसूरती के साथ चित्रांकित किया गया है। उसमें विश्व शांति स्तूप, राजगीर का मशहूर नेचर सफारी/ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, वैशाली का शांति स्तूप आदि को दर्शाया गया है.
विदित हो कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की तथा डीएन हाई स्कूल में आवासन की व्यवस्था की गई है जहां कांवरियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर कांवरियों के लिए बिस्तर, पंखा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम , मेडिकल कैंप, सुरक्षा बल की तैनाती, साफ- सफाई से लेकर शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कांवरिया पथ से लेकर ठहराव स्थल पर आवश्यकता अनुसार पेयजल, शौचालय , आवागमन की सुगम व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, नियंत्रण कक्ष , भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, तथा जगह जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. भीड़ प्रबंधन हेतु जगह-जगह पर बैरिकेडिंग एवं सीसीटीवी लगाए गए हैं. श्रावणी मेला के मॉनिटरिंग हेतु जगह-जगह पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा कांवरियों को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु उनकी सेवा में 20 मेडिकल कैंप तथा 10 एम्बुलेंस कार्यरत हैं।किसी श्रद्धालु भक्त को कोई असुविधा न हो इसके लिए मॉनिटरिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इस क्रम में आगामी सोमवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारीद्वय ने जिला स्कूल का भी भ्रमण किया तथा वहां भीड़ प्रबंधन हेतु लगाये गये घुमावदार बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेला कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों को सजग रहने तथा पूरी तत्परता के साथ श्रद्धालु भक्तों की सेवा एवं सुविधा हेतु समर्पित रहने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ आने की संभावना है। इसके लिए विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए जगह-जगह पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। उन्होंने सभी प्रति नियुक्त अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर रहकर कार्य करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया है.
जिला पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ,उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Rupesh Kumar

Post a comment