

मारिया आश्रम के स्कूली बच्चों को सदर अस्पताल और थाना में लाकर किया गया जागरूक
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
शेखपुरा. मारिया आश्रम के स्कूली छात्राओं को आज परिभ्रमण को लेकर सदर अस्पताल ले जाया जहां चिकित्सा के क्षेत्र में उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. बच्चों को इलाज के संबंध में चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल में जागरूक किया गया. इसके बाद मारिया आश्रम के शिक्षकों के द्वारा सभी छात्रों को शेखपुरा टाउन थाना ले जाया गया. जहां टाउन थाना के दरोगा राजकुमार, कुमारी शुभम सिन्हा, रोशन कुमार और सुनील कुमार राजवंशी के द्वारा छात्राओं को जागरुक करते हुए उन्हें बताया गया कि अगर आप किसी तरह का मुसीबत में फंस जाते हैं तो इसकी जानकारी आप सबसे पहले अपने माता-पिता को दें. अगर यह उसे समय संभव नहीं होता है और घटना आपके स्कूल में घटित होती है तो उसकी जानकारी आप अपने शिक्षक को तुरंत दें. अगर वहां से भी बात नहीं बनती है तो आप पुलिस का सहयोग ले आपकी सेवा के लिए ही 112 पुलिस टीम को बनाया गया है जो छात्राओं को मुसीबत के समय में सहयोग प्रदान करती है. जागरूकता के बाद टाउन थाना में छात्राओं को घुमा घुमा कर उन्हें हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस संबंध में जब छात्रा निशा कुमारी से जानकारी लिया गया तो उसने बताया कि आज थाना और सदर अस्पताल में हमारे विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा परिभ्रमण कराया गया था इस परिभ्रमण में कई अहम जानकारी हम लोगों को प्राप्त हुआ इसके लिए छात्राओं ने पुलिस वालों का धन्यवाद ज्ञापन भी दिया है. परिभ्रमण में छात्रों को लेकर आई शिक्षिका उदय सिस्टर सुषमा, दामोटा, सरिता, सुरुचि, निर्मला, नेहा और फूल कुमारी भी शामिल रही.

Post a comment