दिव्यांग जनों का सर्वेक्षण कराने और उन्हें कृतिम अंग प्रदान करने में सराहनीय भूमिका निभाने पर एसडीओ हुए सम्मानित



Reporter/Rupesh Kumar 


मुज़फ्फरपुर : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष में पीडब्ल्यूडी संघ जिला मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल तथा सभी प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट कार्य कर आत्मनिर्भर बनाए जा रहे हैं दिव्यांगजन के हित के लिए  महत्वपूर्ण योगदान पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश एवं पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार सिंह तथा पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम समन्वयक, लालू तुरहा, जिला अध्यक्ष, विश्वास राज, जिला सचिव, शांति मुकुल शर्मा, मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष, पंकज कुमार ठाकुर, पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी को मंत्री जितेंद्र कुमार राय कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल तथा जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार इत्यादि सभी जिला के वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम कंपनी बाग स्थित मुजफ्फरपुर में झंडा तोलन एवं मुख्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए गए. और पीडब्ल्यूडी संघ के कार्यकारिणी टीम को पूर्वी अनुमंडल कार्यालय में पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र सम्मान राशि डायरी इत्यादि से सम्मान पूर्वक बताया गया कि पूरे मुजफ्फरपुर भर में और भी बढ़कर अच्छे दिव्यांगजन के लिए करें आप सभी के लिए सभी प्रशासन का सहयोग भरपूर मिलते रहेगा.


मुजफ्फरपुर पीडब्ल्यूडी संघ जिला कार्यक्रम समन्वयक बिहार राज्य मीडिया प्रभारी तथा सहयोगी जिला अध्यक्ष जिला सचिव  मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत  दिव्यांगजन का समूह बनाकर सभी प्रखंडों में जागरूक करने तथा जीविका समूह में जोड़ने एवं मनरेगा के साथ जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है सदर हॉस्पिटल में सरवन बाधित दिव्यांगजन का प्रमाणीकरण का कार्य पिछले 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ था एवं ऑडियोलॉजिस्ट का व्यवस्था नहीं था पीडब्ल्यूडी संघ के सहयोग से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी पुन: चालू करवाने में भरपूर योगदान दिए जोकि सराहनीय प्रयास किया गया है इस  उत्कृष्ट कार्य हेतु सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना किया गया इस कार्यक्रम के दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के वंचित दिव्यांगजन जिनका बहुत ही प्रयास करने के बाद राशन कार्ड प्राप्त नहीं हो पा रहा था वह सभी को पीडब्ल्यूडी संघ द्वारा सर्वेक्षण कर 24 घंटे में मदानिया पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी के कर कमलों से सभी 21 दिव्यांगजन को राशन कार्ड कार्यालय में मुहैया करवाया गया साथ ही सभी को कंबल भेंट किया गया.


राशन कार्ड धारी प्राप्तकर्ता के नाम इस प्रकार:-

 *पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र* के जय किशोर कुमार (प्रखंड मुसहरी) , जगदीश राय (प्रखंड बांद्रा),  सुदामा देवी ( प्रखंड बांद्रा) , शांति देवी (प्रखंड कटरा) , मनोज राम (प्रखंड बांद्रा) नागेंद्र चौधरी (प्रखंड बांद्रा) , रजिया खातून (प्रखंड सकरा) , मोहम्मद शौकत (प्रखंड औराई) , अमृता देवी , शकील अहमद (प्रखंड मुसहरी), हीरा शाह (प्रखंड मुसहरी)


 *पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र*..


 दीपक कुमार (प्रखंड मोतीपुर) ,

 गुड्डू कुमार (प्रखंड मोतीपुर) , रागिनी कुमारी (प्रखंड कांटी) , दीपमाला (प्रखंड काॅटी) , रोजान खातून (प्रखंड काॅटी) , मोहम्मद साजिद (प्रखंड काॅटी) ,

मोहम्मद शाहिद (प्रखंड काॅटी) ,मोहम्मद रहम्मुलाह (प्रखंड काॅटी) , आशुतोष कुमार (प्रखंड कांटी) , आफताब आलम (प्रखंड काॅटी). इस कार्यक्रम के घड़ी में दीपमाला के द्वारा रिपब्लिक डे के रूप बना हुआ तिरंगा का चित्र दर्शाते हुए केक पूर्वी अनुमंडल कार्यालय में लेकर पहुंची हुई दीपमाला जी बताई की आज ही केक का दुकान  उद्घाटन हुआ है और पहला केक बनाया गया जो दिव्यांगजन सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता के बीच लाई हूँ.


उपस्थित सहयोगी पीडब्ल्यूडी पारू प्रखंड आर•टी•आई• कोषांग  प्रभारी रामजीवन शाह , जिला उपाध्यक्ष राम बालक पासवान  ,पूर्वी अनुमंडल सचिव  सोनू कुमार, सकरा प्रखंड सूचना जनसंपर्क कोषांग प्रभारी मोहम्मद जुनैद आलम इत्यादि 50 से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित रहे झंडा तोलन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर.

  

Related Articles

Post a comment