बिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर नेहा कौशिक का चयन

रमण कुमार मधेपुरा 

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठाही वार्ड 4 निवासी स्व. गोरेलाल यादव की पुत्रवधू नेहा कौशिक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के अधीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में विद्युत अभियंत्रण विषय के सहायक प्राध्यापक पद की परीक्षा पास की। नेहा कौशिक के पति ब्रजेश कुमार  इंजीनियर हैं तथा उनके पिता बालेश्वर प्रसाद यादव शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा पदाधिकारी के समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। नेहा डीएवी पब्लिक स्कूल पटना से दसवीं की परीक्षा 2005 में तथा प्लस टू 2007 में करने के उपरांत 2011 में राजस्थान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई में पूरी की। 2014 में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से एमटेक की पढ़ाई पूरी की। एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 से लेकर 2018 तक जयपुर के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहीं। इसके बाद 2018 से लेकर अब तक नेहा दिल्ली स्थित भारत संचार मंत्रालय में वरीय अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। नेहा कौशिक बताती हैं कि अगर लक्ष्य को निर्धारित कर पूरे मेहनत एवं लगन से कठिन परिश्रम करें तो सफलता निश्चित है। नेहा ने सफलता का श्रेय अपने पिता बालेश्वर प्रसाद यादव व माता ममता कुमारी के साथ-साथ समस्त परिवार को दी है। 

  

Related Articles

Post a comment