सेमापुर पुलिस बीस हजार का फरार इनामी अपराधी को देशी कट्टा गोली मोबाईल के साथ पूर्णिया से किया गिरफ्तार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत  बरारी (सेमापुर) थाना काण्ड सं०-333/24, धारा-310(2)/317(3) बीएनएस एवं 25(1-b)a/27/35 आर्म्स एक्ट के 20,000/- का  इनामी के फरार अभियुक्त गोलू राम उर्फ रौशन राम  पिता-राज किशोर राम साकिन भवानीपुर थाना-सेमापुर को   एक देशी कट्टा, 02 ज़िंदा कार्तूस, 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई करते हुए जेल भेजा गया .  सेमापुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि फरार ईनामी अभियुक्त को पूर्णिया के रूपौली रखनौल से गिरफतार किया गया .

  

Related Articles

Post a comment