सेमापुर पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियार व भारी मात्रा में उपकर किया बरामद . एसपी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी थाना के सेमापुर ओपी कांड - 333/24 कजरा चौक स्थित  आईआईएफएल ननबैंकिग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार कांटाकोश मनिहारी से 65, 169 हजार की लूट हथियार दिखाकर दिनांक 20 नवम्बर 2024 को लूटा था . जिसमें सेमापुर कांड - 333/24 अज्ञात छह अपराध कर्मी पर दर्ज किया गया था . एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस को बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू के नेतृत्व मै टीम गठित की गई. टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर अप्राथमिकि अभियुक्त रेजाउल अंसारी बड़ी कजरा को एक देशी कट्टा के साथ 14 जनवरी को गिरफ्तार किया . अनुसंधान के दौरान कजरा रोड स्थित  गिरफ्तार अभियुक्त रेजाउल की निशानदेही पर अर्द्धनिर्मित मकान हो अवैध हथियार एवं इनके घर से हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया जिसमें - एक देशी कट्टा , एक बड़ा देशी कट्टा , चार मास्केट बंदूक , एक जिंदा गोली , आठ पिसाई पत्थर , सात कटिंग ब्लेड , एक छेनी , दो हथौड़ी , एक ग्लेण्डर मशीन , पन्द्रह पीस वेल्डिंग रड , एक पिलास , दो सरसी , एक रेती , एक बट प्लेट , एक मास्केट का बॉडी , दो थ्रीनट का बॉडी , दो कट्टा का बैरल , एक गोली का अप भाग , एक ग्लेन्डर का चाभी , दागी मारने वाला बॉडी , दो हेम्बर , एक ट्रीगर , एक बीस किलो वाला बटखरा , एक वेलडिंग मशीन , एक भाँती , एक ड्रील मशीन , दो कठर , एक वेलडिंग होल्डर अवैध सामान बरामद किया गया . गिरफ्तार अभियुक्त रेजाउल अंसारी बड़ी कजरा का अपराधिक इतिहास बरारी सेमापुर कांड सं० 35 /24 दिनांक 30 . 1. 24 . एवं कांड सं० 65/24 दिनांक 25.2.24 एवं बरारी सेमापुर कांड - 333/24 दिनांक 21.11.24 दर्ज हैं . एसपी के  प्रेस विज्ञप्ति के दौरान एसडीपीओ सदर टू धमेन्द्र कुमार , सेमापुर प्रभारी हरि प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे .अवैध हथियार उपकरण उदभेदन से जहाँ पुलिस कार्रवाई से आमजनों में बड़ी राहत हैं वही समाज इस घटना से अचंभित भी हैं .

  

Related Articles

Post a comment