सिपाही भर्ती परीक्षा : मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों पर डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में अधिकारीद्वय ने विद्या विहार स्कूल , बीबी कॉलेजिएट स्कूल, नितिश्वर सिंह महाविद्यालय, चैपमैन विद्यालय सहित कई अन्य केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया.


विदित हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 26 केंद्र बनाए गए हैं सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा जारी है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने केंद्र पर अधिष्टापित सीसीटीवी को कार्यरत अवस्था में रखने तथा कड़ाई से फ्रिश्किंग करने का सख्त निर्देश दिया। चयन पर्षद द्वारा प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री को हर हाल में कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश दिया।

 उन्होंने केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को परीक्षा संचालन नियमावली का अक्षरश: पालन करने तथा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन करने का सख्त निर्देश दिया।

  

Related Articles

Post a comment