पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजनाओं की जांच हुई

मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड में सरकारी आदेश के आलोक जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने प्रखंड के उत्तरी मनसिंघा पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजनाओं की जांच की। जांच के क्रम में प्रखंड के जेई मनोज कुमार, पंचायत सचिव दिनेश चंद्र राय, पंचायत के मुखियापति नईम खान,पीओ सतीश मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।जहां अधिकारी ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, विद्यालय, आवास योजना, और जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में अधिकारियों की टीम ने कई बिंदुओं पर संबंधित लोगों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। यहां बता दें कि यह जांच नियमित रूप से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर अलग-अलग पंचायतों में किया जा रहा है। इस जांच का उद्देश्य सरकार को यह जानना है कि सरकार द्वारा चल रहे विकास योजनाओं की क्या स्थिति है, योजनाएं धरातल पर किस स्तर तक पहुंची है। काम की गुणवत्ता क्या है, सरकारी राशि का कितना सदुपयोग हो रहा है। इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है कि नहीं। अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपी जायेगी।

  

Related Articles

Post a comment