पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,तीन लड़का,तीन लड़की आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार।।



राजधानी पटना में पुलिस ने होटल में चल रहे देहव्यापार का भंडाफोड़ किया है।पूरा मामला पालीगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छापेमारी में तीन युवक और तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। होटल के मैनेजर राजकुमार को हिरासत में ले लिया गया है,जबकि होटल संचालक पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया।छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में तीन लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया,जहां पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस ने होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम समेत IPC की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।वही मैनेजर राजकुमार से पूछताछ में नेटवर्क के कई राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।इस रेड के बाद पालीगंज और आसपास के होटल कारोबारियों में खलबली मच गई है।वही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस।।

  

Related Articles

Post a comment