

शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा - इस चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष भी बनने लायक नहीं रहेंगे
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर पहुँचे BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन. जहां राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा को लेकर जमकर आलोचना की है, इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि इस चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष भी बनने लायक नहीं रहेंगे. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के दावेदार से कॉंग्रेस भी आनाकानी कर रही है. राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है. राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा में सिर्फ टिकटधारियों की भीड़ है. SIR को लेकर लगातार भ्रम पैदा कर रही है. संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में NDA के सभी घटक दल एक जुट होकर 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. राजीनीति में सुचिता को बरकरार रखने और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिये संसद में नया बिल लाया गया है , जिससे विपक्षी घबड़ाये हुए हैं.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment