

सात दिन से लापता है शक्ति, पत्नी की हत्या को लेकर भाई और मां पर दर्ज कराया था केस
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2024
- Views
सात दिन से लापता है शक्ति, पत्नी की हत्या को लेकर भाई और मां पर दर्ज कराया था केस
खगड़िया के टाउन थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में शक्ति का कार बरामद।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के सुरहा बसंतपुर पंचायत के मालदह के वार्ड संख्या 11 निवासी शक्ति कुमार पिता भूषण महतो 9 दिसंबर, 2024 सोमवार से लापता है। इस संबंध में शक्ति की सास बेगुसराय जिले के डंडारी थाना निवासी नंदनी देवी ने हसनपुर थाना में गुमसुदगी का आवदेन देकर अपने दामाद के खोजबीन की गुजारिश की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका दामाद 9 दिसम्बर से लापता है और उसका मोबाइल नंबर बंद है, काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
सितंबर 2024 में हुई पत्नी की मौत -
शक्ति ने 28 सितंबर को हसनपुर थाना में अपनी पत्नी की हत्या से संबंधित केस दर्ज करवाया जिसमें उसने अपने ही भाई मनीष कुमार और मां संजला देवी पर मारपीट कर हत्या करने की बात कही है। वहीं उसने कहा है कि उसकी पत्नी हत्या के समय गर्भवती थी। इस संबंध में हसनपुर थाना में कांड संख्या 115/2024 दर्ज किया गया। शक्ति से जुड़े नजदीकी दोस्तों ने नाम नही बताने के शर्त पर बताया कि शक्ति ही इस केस का एकमात्र गवाह था जिसे हो सकता है साजिश के तहत रास्ते से हटाया गया हो! पुलिस यदि उसके मोबाइल नंबर का सही से जांच करे तो उसका पता चल सकता है। शक्ति की वेगन आर कार खगड़िया के टाउन थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पुलिस ने जप्त किया था। हालांकि शक्ति किस हालात में है कहा है इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही मिल सकता है।

Post a comment