शक्ति सुरक्षा दल राजधानी में मजनुओं और असामाजिक तत्वों की खैर नहीं:- पटना सेंट्रल SP दीक्षा
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Dec-2025
- Views
पटना वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देशन में गठित “शक्ति सुरक्षा दल” छात्राओं, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु लगातार सक्रिय है।गठित टीम स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनती और उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करती हैं।
नवम्बर माह में कुल 1909 महिलाओं/युवतियों द्वारा इन टीमों से संपर्क किया, जिसमें प्रमुख तौर पर पहुंची छेड़छाड़/स्टॉकिंग, आपात सहायता, बच्चियों की सुरक्षा, ब्लैकमेलिंग तथा अन्य संवेदनशील मामलों से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। टीमों द्वारा लगभग 65 काउंसलिंग 45 शिकायतों की जाँच एवं कार्रवाई, तथा 23 शिकायतों को संबंधित थानों को अग्रसारित किया गया।
शक्ति सुरक्षा दल की दो टीमों के लिए 02 मोबाइल नंबर 9296598170 (टीम 01)एवं 9296580210 (टीम 02) जारी किया गया है। पटना_पुलिस सभी महिलाओं/ युवतियों और बच्चियों से अपील करती है कि वे निःसंकोच अपनी समस्या साझा करें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें हर संभव सुरक्षा व सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि 2025 जुलाई माह से शक्ति सुरक्षा दल का गठन किया गया जो काफी प्रभावी ढंग से शहर में काम कर रही है।इस दल में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ,दरोगा और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो दो पालियों में तैनात रहती है ।


Post a comment