बेगूसराय में ईद और अक्षय तृतीया के मौके पर मिलजुल कर खुशी बाटे यह हमारे परंपराओं और सामूहिक संस्कार है:- अमिता भूषण

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगुसराय में शांति, सद्भाव, और भाईचारे की ईद और सनातन परम्परा के पर्व अक्षय तृतीया की दोहरी खुशी के पर्व क़े मौके पर पूर्व नगर विधायक और कांग्रेस पार्टी के  महिला कोषांग बिहार प्रदेश पूर्व प्रमुख अमिता भूषण ने अपने क्षेत्र सहित समस्त देशवासियो को अपनी शुभकामनायें दी है। बिभिन्न गाँवों, कसबों और मोहल्ले में व्यक्तिगत तौर पर पहुंचकर उन्होंने लोगों क़े लिये इस दोहरी खुशी के दिन  सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अमिता भूषण ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि बिभिन्न धर्मों, आस्थाओं और परम्पराओं के सामूहिक संस्कार का हमारा देश भारत इस मामले में दुनिया में अनूठा है जहाँ परस्पर विपरीत धर्मों और परम्पराओं क़े लोगों के साथ मिलकर खुशियाँ बांटी जाती है। हमें ऐसे हिंदुस्तान पर गर्व होता है जहाँ ईद पर राम और रहीम सेवइयों की मिठास के बीच गले लगते हैं तो होली और दीवाली पर दोनो एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद ख़ास है जहाँ एक साथ मिलजुलकर ईद और अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है। उन्होंने इस बेहद खास दिन पर लोगों क़े लिये सुख, शान्ति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की तो लोगों ने बिभिन्न जगहों पर उन्हें भी इस मौके पर खुशियाँ बांटने हेतु आने क़े लिये उनके प्रति आभार जताया और उनका स्वागत किया।  इस मौके पर अमिता भूषण के साथ कमर अंसारी, कांग्रेस नेता श्रीकांत राय, रामानंद सिंह, जय प्रकाश साह, विजय सिंह, प्रभाशु कुमार बिट्टू, राघव कुमार, सहित अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment