

बुलाती है पर जाने का नही : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पड़ा महंगा : युवक का काटा प्राइवेट पार्ट
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Oct-2023
- Views
मुजफ्फरपुर ब्यूरो/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : किसी ने सच की कहा है की "बुलाती है पर जाने का नही" अगर गए तो हो सकता है ऐसा कांड, यूं तो प्यार में लड़कों को धोखा खाते कई बार आपने सुना होगा लेकिन मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे प्रेमी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे जान कर आपकी रूह कांप जाएगी. बताया गया की प्रेमिका के परिजनों ने पहले प्रेमी की पिटाई कर दी फिर प्राइवेट पार्ट काट दिया.
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट इलाके की है, जहा प्रेमिका के परिजनों ने घर में धराए प्रेमी को प्राइवेट पार्ट काट दिया, लेकिन पहले युवक के साथ मारपीट किया. फिर उसकी नाजुक अंग काट दिया. साथ ही उसका चेन और अंगूठी भी छीन लिया. किसी तरह युवक खून से लथपथ होकर मौके से भाग निकला. वही परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया गया की उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमिका ने साजिश रचकर फोन कर प्रेमी को बुलाया.युवक उससे मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी क्रम में युवती के घर वालों ने युवक को पकड़ लिया और मारपीट कर हाथ की उंगली और नाजुक अंग को काट दिया. आरोप प्रेमिका के भाई और माता पिता पर लगाया गया.
मामले में युवक के पिता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इसमें उसी इलाके की एक युवती के घर वालों पर मारपीट कर चैन अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है.
वही युवक के पिता ने बताया की उसका पुत्र और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इससे नाराज होकर उसके परिजनों ने साजिश के तहत युवती से फोन करवा कर कहा की उसके पिता को हार्ट अटैक हुआ है. जब गया तो मारपीट कर प्राइवेट पार्ट को काट दिया.
इधर पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Post a comment