

शेखपुरा :- सीएम के समाधान यात्रा से पहले अपराधियों ने मचाया तांडव एक महिला की गला रेत कर की हत्या
- by Ashish Pratyek Media
- 07-Feb-2023
- Views
शेखपुरा,धीरज सिन्हा
एक तरफ जहां सीएम का समाधाना यात्रा आज शेखपुरा में होने जा रहा है और इसी बीच अपराधीयों ने जमकर तांडव मचाया है, सीएम नीतीश के पहुंचने से पहले एक महिला की गला रेतकर हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, घटना हथियामा थाना ओपी क्षेत्र के धरमपुर गांव में घटी है, मृतिका की पहचान धरमपुर गांव निवासी छोटे यादव की 40वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है, मृतिका के पुत्र दिनेश कुमार ने बताया है की उसकी माँ प्रति दिन पशुओं का चारा लाने के लिए जाया करती थी कल शाम भी वो घर से चारा लेने के लिए निकली थी लेकिन देर रात जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन करने लगे काफी खोज बिन के बाद महिला की लाश सरसो के खेत से बरामद हुई, इसकी सुचना परिजनों ने हथियामा ओपी पुलिस और शेखपुरा सदर पुलिस को दी जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोष्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है, बहरहाल शुशासन बाबू की सरकार में हत्या आम बात हो गई है, महिला की हत्या और सीएम के आगमन पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है अब देखना यह लाजमी होगा की महिला की हत्या करने वाले गुमनाम अपराधियों को पकड़ेंने के लिए पुलिस क्या कर पाती है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

Post a comment