शेखपुरा : भाजपा जिलाध्यक्ष के पति पर कर्ज लेकर रुपया नही लौटाने का आरोप



शेखपुरा. जिले से एक बड़ी सनसनी खेज खबर सामने आई है. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज तूफानी पर कर्ज लेकर रुपया नही लौटाने का आरोप लगा है. यह आरोप भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने लगाया है. मनोज चौहान ने मीडिया के समक्ष अपना बयान और सबूत दिखाते हुए बताया है की भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज तूफानी द्वारा मछली का व्यापार करने के लिए मनोज चौहान से 50 हजार रुपया दो वर्ष पहले लिया था जिसमे बात हुई थी की दोनों पार्टनर बनकर मछली पालन का व्यवसाय करेंगे इसी के नाम पर 50 हजार रुपया मनोज चौहान से दो वर्ष पहले लिया था. न कोई बिज़नस हुआ और न ही अब मनोज तूफानी रुपया लौटा रहें है. रुपया नही रहने के कारण मनोज चौहान अब दर दर भटक रहें है. यही नही मनोज चौहान रुपया की कमी के कारण नेता गिरी छोड़कर अब दिल्ली में मजदूरी करते हैं. इधर कुछ दिन पहले ही शेखपुरा आएं है तो मनोज चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष के पति से अपना रुपया मांगा तो जिलाध्यक्ष के पति ने रुपया देने से इंकार कर दिया और कहा की हमारे संपर्क में बड़े बड़े मंत्री विधायक हैं तुमपर कार्रवाई करवा देंगे. ऐसे में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने मीडिया से गुहार लगाया है. मनोज चौहान ने कहा है की यह सिर्फ भाजपा पति ने मेरे साथ ही नही किया है बल्कि 14 से 15 लोगों का रुपया लेकर घपला कर चुके हैं. मनोज चौहान ने कहा है भाजपा एक स्वच्छ पार्टी है. इस पार्टी में ऐसे लोगों के आने से निश्चित ही चुनाव के समय में भाजपा पार्टी को शेखपुरा में बड़ा नुकसान होने की बात कही है साथ ही शिर्ष नेतृत्व से भाजपा जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटाने का भी मांग किया है. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने व्यस्तता में होने का हवाला देते हुए मामले से बचकर अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके साथ ही आरोप को बेबुनियाद बताया है.



  

Related Articles

Post a comment