शेखपुरा : 12 उर्दू अनुवादकों को डीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र



शेखपुरा. समाहरणालय सभागार में डीएम आरिफ अहसन ने 12 उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इनकी नियुक्ति उर्दू निदेशालय ने की है. इसका उद्देश्य है सरकारी कार्यों में उर्दू भाषा का उपयोग आसानी से हो सके. सभी अनुवादकों को जिले के अलग-अलग सरकारी कार्यालय में तैनात किया गया है. इनमें जिला समाहरणालय के उर्दू कोसांग, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय शामिल है. डीएमआई फैशन ने कहा है कि इससे प्रशासनिक कार्य में भाषा की बाधाएं दूर होगी. उर्दू में आवेदन करने वाले लोगों को मदद मिलेगा. उन्होंने सभी अनुवादकों से ईमानदारी से काम करने का अपील किया है. उर्दू निदेशालय ने इस पहल को प्रशासनिक सुधार की दिशा में अहम कदम बताया इससे सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी उर्दू भाषा में आम लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंच पाएगा. 



  

Related Articles

Post a comment