शेखपुरा : 32 बेड के पीकू वार्ड निर्माण को लेकर डीएम ने सदर अस्पताल में स्थल का किया निरीक्षण



सदर अस्पताल में भीड़ को देखते हुए 50 बेड बढ़ाने का निर्णय


शेखपुरा. बुधवार को डीएम आरिफ अहसन ने सदर अस्पताल में 32 बेड के बनने वाले पीकू वार्ड के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ शेखपुरा अंचल अधिकारी, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय कुमार के साथ-साथ डीपीएम दया निधि शंकर भी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल में खाली पड़े जमीन का निरीक्षण किया और अंचलाधिकारी को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि इसके निर्माण का प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा जा सके। निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में संचालित एसएनसीयू के पीछे की खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अस्पताल के मुख्य भवन के ऊपरी तल का भी निरीक्षण किया गया है। जहां फैब्रिक या एक अलग से बिल्डिंग बनाने की चर्चा की गई। इसके अलावा सदर अस्पताल के पीछे पड़ी खाली जमीन की जांच का भी निर्देश दिया गया है। जमीन चिन्हित होते ही यहां से प्रस्ताव आगे भेजा जाएगा। वहां से हरि झंडी मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।  सदर अस्पताल में 32 बेड के बच्चों की देखभाल के लिए बनाने वाले स्पेशल पिकु वार्ड में यहां एक साल से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों का इलाज हो सकेगा। गंभीर बीमार बच्चों को यहीं एडमिट कर उपचार किया जा सकेगा। गंभीर बीमार बच्चों के इलाज के लिए ऑक्सीजन कन्सन्टेटर, वेंटीलेटर का भी इंतजाम किया जाएगा।इसके अलावे प्रत्येक वार्ड में एक-एक वेंटिलेटर, पल्स आक्सीमीटर, विशेष मास्क, हर बेड में आक्सीजन सप्लाई, हर वार्ड के दो बेडों पर हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) भी लगाया जाएगा। इसके अलावा सदर अस्पताल में मरीजों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए 50 बेड और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए भी जगह का चिन्हित किया जा रहा है।स्थल चिन्हित होने के बाद इसके निर्माण होने से सदर अस्पताल में लगने वाली भीड़ कम हो जाएगी. 


  

Related Articles

Post a comment