

शेखपुरा : कुख्यात को पकड़ने गई एसटीएफ और अपराधी के बीच गोलीबारी
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Feb-2025
- Views
शेखपुरा. जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को पकड़ने आई एसटीएफ टीम और अपराधी के बीच गोलीबारी हुई है. घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढ़ा गांव का बताया जा रहा है. जहां एस्टीफ और चेवाड़ा थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में बेगूसराय का कुख्यात अपराधी गोलू सिंह जिसपर हत्या, लूट, बलात्कार समेत दो दर्जन से अधिक मामले बेगूसराय में दर्ज है. वहीं एसपी बलिराम कुमार चौधरी से इस संबंध में जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की चेवाड़ा के एकाढ़ा गांव में एसटीएफ टीम और शेखपुरा एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई किया गया जहां एकाढ़ा निवासी दिनेश सिंह के बगीचे में गोलू सिंह छीपा बैठा था. सुचना के तहत एसपी ने बताया की कल रात से शेखपुरा पुलिस और एसटीएफ की टीम उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए घेराबंदी किया था जिसके बाद अपराधी ने पुलिस को देखकर गोलीबारी शुरू कर दिया. इस घटना में दो दर्जन राउंड से अधिक गोलीबारी की घटना घटीत हुई है. इस घटना में अपराधी के दायें पैर में एक गोली लगी है जिसे पुलिस द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहां गोली निकाली जा रही है. वहीं पुलिस सूत्रों से प्राप्त सुचना के अनुसार अपराधी गोलू सिंह के बहनोई दिनेश सिंह फरार हो गया. पुलिस अब भी घेरा बंदी कर जांच की जा रही है.

Post a comment