शेखपुरा:गृह मंत्री अमित शाह का भगवान गोडसे, साबरकर और हिटलर-माले नेता विजय कुमार विजय...

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा 


शेखपुरा:-जिले में आज सीपीआईएम और सीपीआई ने के द्वारा जुलुस निकाला गया था. दरसल यह जुलुस संसद में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रति दिए बयान के विरोध में निकाला गया था. यह विरोध मार्च सीपीआई कार्यालय कार्यनंदशर्मा भवन रोड से निकलकर दल्लु चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा इस दौरान सीपीआई और माले नेताओं ने भाजपा और अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की. यह विरोध मार्च माले नेता विजय कुमार विजय के नेतृत्व में निकाला गया था इसकी अध्यक्षता सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय ने किया. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष मीडिया से बात करते हुए मामले नेता विजय कुमार विजय ने कहा की अमित शाह द्वारा बाबा साहब के प्रति दिया बयान बेहद ही शर्मनाक है इसके लिए अमित शाह को गृह मंत्रालय से बर्खास्तगी का मांग किया है. माले नेता ने कहा है की खेत मजदूर संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है अगर गृह मंत्री अमित शाह माफी नही मांगते हैं तो आंदोलन को और तेज धार दिया जायगा. यही नही माले नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है की अमित शाह के भगवान नाथुराम गोड्से, साबरकर और हिटलर है. इस लिए अमित शाह द्वारा बाबा साहब के प्रति अभद्र टिपण्णी की गई है. और मामले पर बिहार में बैठी डबल इंजन की सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है लेकिन माले इसका विरोध करती है.



  

Related Articles

Post a comment