

शेखपुरा : दो बीघा गेहूं और दस कट्ठा प्याज की फसल में बदमाशों ने डाल दिया जहर
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Mar-2025
- Views
शेखपुरा. मामला अरियरी प्रखंड क्षेत्र के इटहरा गांव का बताया जा रहा है जहां दो बीघा गेहूं की फसल में बदमाशों ने जहर छिडक कर बर्बाद कर दिया. दो बीघा गेहूं फसल बर्बाद करने की घटना 3 फरवरी की बताई गई है जबकि 10 कट्ठा प्याज की फसल को बर्बाद करने की घटना कल घटित हुई है, इस संबंध में पीडिता किसान मीणा देवी ने बताया की 3 फरवरी को देर रात करीब 11 बजे कुछ बदमाशों ने मेरे पुरे दो बीघा में लगे गेहूं की फसल को दवा छिडककर नष्ट कर दिया. इस संबंध में अरियरी थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीँ कल देर शाम फिर मेरे इटहरा गांव स्थित 10 कट्ठा में लगे प्याज की फसल को भी दवा छिडककर बर्बाद कर दिया है. इस संबंध में पुलिस को भी सुचना दे दी गई है. वहीँ पीडिता ने कहा है की इस घटना को अंजाम देने वाले हरदेव यादव के पुत्र प्राणेश कुमार आर्य उर्फ़ ट्यूशन यादव, गनपत यादव का पुत्र रामाकांत यादव, स्व. केशो यादव के पुत्र टुनटुन यादव, जमाहिर यादव के पुत्र परमेश्वर यादव और स्व. भुनेश्वर यादव के पुत्र आशीष कुमार शामिल है. घटना के संबंध में जब अरियरी थाना के थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मामला में उनके पास लिखित शिकायत मिली है जांच किया जा रहा. आगे कानूनी कार्रवाई की जायगी. बहरहाल एक माह पहले गेहूं की फसल बर्बाद कर दी गई तबसे अब तक पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा सकी जबकि अब फिर से उन्ही बदमाशों के द्वारा प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है की क्या पुलिस इस वार कोई कार्रवाई करेगी या फिर इसे भी खाना पूर्ति कर फाइल को बंद कर दिया जायगा. बताते चलें की पीड़ित किसान मीना देवी शेखपुरा न्यायालय के चर्चित अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद की पत्नी है.

Post a comment