

शेखपुरा : देवरानी जेठानी के झगड़े में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल...
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2025
- Views
रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा
शेखपुरा:- सदर थाना क्षेत्र के पूरनकामा में देवरानी जेठानी में हो रहा झगड़ा ने हिंसक रूप ले लिया. और देखते ही देखते झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 18 लोग घायल हो गए है.स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के पुरानकामा कॉलोनी की बताई जा रही है. जहां देवरानी जेठानी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद घर के पुरुष सदस्य झगड़ा में शामिल हो गए और देखते ही देखते विवाद लाठी डंडे में बदल गया. इस लाठी डंडे के मारपीट में 18 लोग जख्मी हो गए. जहां दोनों पक्षों के घायल का इलाज चल रहा है. जबकि इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी गई है. बताया जाता है कि झगड़ा में एक पक्ष दूसरे परिवार के लोग शामिल होने से मारपीट बढ़ गया और दूसरे गांव से भी असामाजिक तत्व के लोग शामिल हो घटना को अंजाम दिया. फिलहाल सभी घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताते चलें की इस घटना में एक पक्ष से रिनू पासवान,रवि कुमार, तुणी देवी, बबिता देवी, शोभा कुमारी, संजू देवी, बेबी कुमारी, रेखा देवी, चंदू पासवान, राजेंद्र पासवान और मन्नू पासवान शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से परम पासवान, गुलाबी पासवान, बल्बन्त पासवान, अमरजीत पासवान, पहड़ू पासवान, रूदल कुमार, अबजी पासवान, जीतू पासवान और इनाके अलावे अन्य पांच दस लोग घटना में शामिल थे. दोनों पक्षों के अनुसार थाना में अलग-अलग आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जायगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Post a comment