

शेखपुरा: पुलिस की एस ड्राइव कार्रवाई: नौ अपराधी गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2025
- Views
शेखपुरा: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गंभीर अपराधों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु 16 जनवरी 2025 को देर रात शेखपुरा पुलिस के सभी थाना द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा है की करंडे थाना क्षेत्र के कांड संख्या 89/24 के तहत छोटू यादव, चंदन कुमार, विकास यादव, अजित यादव को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में गोसाईंमढ़ी निवासी दीपक कुमार को अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत पकड़ा गया. जबकि बरबीघा थाना के माउर गांव निवासी शंकर राम को न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, शराब सेवन के आरोप में जोगमैला निवासी राजेश कुमार, तीनमुहानी निवासी विक्की कुमार तथा कसार निवासी नेपाली राउत को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए शेखपुरा पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है. कोरमा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 530 लीटर अवैध कच्ची शराब को विनष्ट किया गया। साथ ही विशेष वाहन चेकिंग अभियान में ₹65,500 का जुर्माना वसूला गया. शेखपुरा पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही है।

Post a comment