

शेखपुरा : किराना दुकान में चोरी, दरबाजा तोड़कर हजारों नगदी ले भागे चोर
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Sep-2024
- Views
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के कमीशनरी बाजार स्थित एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार मुस्ताक ने बताया की कल रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे दुकान में लगभग 10 हजार नगदी था. लेकिन सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दरबाजा टुटा हुआ है और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा है. और नगदी रुपया भी गायब है. वहीं चोरी की घटना के बाद सुबह होते ही स्थानीय लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया. फिलहाल समाचार लिखें जाने तक दुकान में चोरी की घटना का पुलिस को सुचना नहीं दिया गया था.

Post a comment