शेखपुरा : दो हॉस्पिटल पर गिरी गाज, डीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर एसडीएम ने की छापेमारी


शेखपुरा. डीएम के निर्देश पर टीम गठित कर एसडीएम के नेतृत्व में आज छापेमारी की गई. इस छापेमारी में दो अवैध क्लिनिक को सील कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल सिन्हा ने बताया है की जिले में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है. इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन के निर्देश पर एसडीएम राहुल सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. और दो क्लिनिको में छापेमारी की गई. दल्लु चौक स्थित एसआरबी क्लिनिक में छापेमारी की गई है जबकि जखराज स्थान स्थित दिव्य हेल्थ केयर में छापेमारी की गई. इस दौरान एसडीएम राहुल सिन्हा ने बताया है की डीएम के आदेश पर सभी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन जांच किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में डॉक्टर की डिग्री और जरुरी कागजात की जांच की जा रही है एसडीएम ने बताया की दल्लु चौक स्थित एसआरबी अस्पताल और जखराज स्थान स्थित दिव्य हेल्थ केयर अस्पताल में एक भी डॉक्टर नही थे जबकि यहां अवैध तरीके से गर्भपात भी कराया जाता था यही नही बिना डॉक्टर के ऑपरेशन तक कराया जा रहा था अस्पताल जांच के क्रम में सिर्फ तीन स्टॉफ ही यहाँ मिले जिसमे मानक के अनुसार उनके पास न ही डिग्री थी और न ही उनके पास सही कागजात था इसी के मद्देनजर दोनों क्लिनिक को सील कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

  

Related Articles

Post a comment