

शेखपुरा : शराब तस्कर सांठ गाँठ रखने वाले उत्पाद विभाग के दो दरोगा पर गिरी गाज, निलंबित
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Mar-2025
- Views
शेखपुरा. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला की उत्पाद विभाग पर एक बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद थाना में पदस्थापित दो अवर निरीक्षक मद्य निषेध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई एएसआई श्रीनिवास पटेल एवं एसआई सिकंदर कुमार पर किया गया है. विभाग के द्वारा यह कार्रवाई दोनों अवर निरीक्षकों पर अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए शराबबंदी के मद्देनजर छापामारी के वक्त 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, अन्य दोषियों को छोड़ देने के लिए किया गया है. बताते चले कि यह छापामारी 23 फरवरी 2025 को शेखपुरा के तीन मुहानी स्थित अशोका होटल में की गई थी. प्राप्त सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी सिकन्दर कुमार पर शराब माफियाओं से साठ-गाठ रखकर रुपया ऐठने का काम किया जाता था. यही नहीं शराब की सुचना दिए जाने पर सिकन्दर कुमार माफिया को पहले से ही सुचना देकर भगा देते थे. हालांकि इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार से जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की पटना की टीम द्वारा जांच करने का आदेश दिया गया था जांच में प्रथम द्रष्टया दोनों दोषी पाए गये जिसके बाद विभाग ने तत्काल उन्हें प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जबकि जांच अब भी जारी है. अब देखना यह लाजमी होगा की आगे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियो पर और क्या कार्रवाई होती है.
बाइट:-प्रकाश कुमार--उत्पाद अधीक्षक शेखपुरा

Post a comment