

शेखपुरा : विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे मुंगेर विश्व विद्यालय के कुलपति
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2025
- Views
तीन ऑस्ट्रेलिया की आवादी के अनुकूल भारत में युवा की है आवादी-कुलपती
शेखपुरा. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एनएसएस और नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में रामाधीन महाविद्यालय में विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय 23 मार्च से 24 मार्च तक किया जाना है. इस युवा संसद कार्यक्रम में शेखपुरा और लखीसराय के 150 प्रतिभागी अपना विचार प्रस्तुत करेंगे. इसके पश्चात चयनित 10 प्रतिभागी बिहार विधानसभा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे और अपना बक्तव्य रखेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्व विद्यालय के कुलपति डाक्टर संजय कुमार शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार भी शामिल हुए. वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में आने वाले बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शामिल नहीं हो सके उन्हें किसी कारण बस पटना निकलना था. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रामाधीन महा विद्यालय के प्रचार्य डाक्टर दिवाकर कुमार जबकि नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा पदाधिकारी पिंकी गिरी भी मौजूद रही. वही कुलपति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज के तारीख में हमारे भारत में तीन आस्ट्रेलिया की आवादी के अनुकूल युवाओं की आवादी है. कुलपति ने कहा की समाज कैसे विकसित हो इसके लिए चर्चा होनी चाहिए. इसके लिए एक परिकल्पना तैयार करना चाहिए, इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम होनी चाहिए. शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. विद्यालय खेल मैदान में गड्ढा देख कुलपती ने कहा इसमे एक लाख से अधिक का खर्च नही है और विद्यालय के पास उपयुक्त राशि भी उपलब्ध है लेकिन इसपर विद्यालय प्रशासन ध्यान नही देते है. इसपर कुलपति ने बच्चो की मांग को जायज बताया है. कुलपति ने कहा की चार महाविद्यालय का उन्होंने भ्रमण किया है और विद्यालय के डेबलपमेंट पर कुलपती ने सवाल उठाया है. यही नहीं कुलपति ने कहा की बच्चो को हर तरह से विकसित करना शिक्षकों की अहम भूमिका है लेकिन बच्चो की मांग पर शिक्षकों को रूचि ही नही है. बच्चे शरारती हो सकते है लेकिन शिक्षकों की भूमिका से उन्हें रास्ते पर लाया जा सकता है. बच्चे अगर भ्रस्ट हो रहें है तो कुलपति ने शिक्षकों को इसका जिम्मेवार बताया है. कुलपति ने कहा की आज दीक्षांत समारोह में बच्चियों की उपस्थिति 64 % होती है और यह बदलते भारत की तस्वीर है. कुलपति ने कहा की सीएम नीतीश कुमार आज के तारीख में बच्चियों को घर से बाहर निकालने और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें जोड़ने मे अहम भूमिका निभाई है. और उसका नतीजा आज साफ़ देखने को मिल रहा है. यही नहीं कुलपति ने कहा की कई बच्चियों का नामांकन कुलपती ने फ्री में कराया है जबकि कुछ का तो अपने वेतन से भी नामांकन कराया है. उन्होंने कहा की बच्चियों के नामांकन से शिक्षा में उन्हें मदद मिली है जिससे उनका परिवार में एक शिक्षित होने से परिवार को शिक्षित होने की बात भी कुलपति ने कही है.

Post a comment