शेखपुरा : सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, पसरा मातम


शेखपुरा. जिले के बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग में माउर गांव के निकट अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां काफी देर तक उस युवक का पहचान नही हो सका. जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान की गई तो पता चला की शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र तीनमुहानी मोड निवासी अजीत कुमार का 16 वर्षीय पुत्र रोहित आर्यन है. बताते चलें की इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. सुचना मिलने के बाद परिजन बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचे है. जहां से शव का पोस्टमार्टम किए जाने को लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. शेखपुरा सदर अस्पताल में मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव का अंतिम संस्कार करने में परिजन जुट गए हैं.



  

Related Articles

Post a comment