

शीला कुमारी ने परिवहन मंत्री का लिया प्रभार
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Mar-2024
- Views
बिहार सरकार की नई परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाला। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने परिवहन मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
वहीँ परिवहन सचिव ने विभाग के पदाधिकारियों से उनका परिचय कराया और साथ ही विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने की कार्ययोजना से अवगत हुई।
इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, विशेष सचिव सुधीर कुमार, अपर सचिव प्रवीण कुमार, कृत्यानंद, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a comment