बेगूसराय देवलोक मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा दिया गया, मौके पर निकला शोभायात्रा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय लोहिया नगर मे देवलोक मंदिर में शिवलिंग की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारस के विद्वान पंडित शुभम कुमार, सोनू झा एवं कई चर्चित पंडितों के मंत्रोचार के साथ भव्य कलश यात्रा निकल कर पूजन पाठ किया गाय। कलश यात्रा का नेतृत्व नगर निगम की महापौर  पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता राय, पूर्व महापौर संजय कुमार, वार्ड पार्षद ममता कुमारी, उमेश राय पूर्व वार्ड पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस, आर्यभट्ट के निदेशक एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, मुरारी मोहन, अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, पूजा समिति के सचिव रामकृष्ण शंकर उर्फ नीलेश, पंकज कुमार, आनंद कुमार, हूलस कुमार, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, इंद्रमणि सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, सोनू कुमार, प्रो पूनम सिंह, नीता सिंह सहित सैकड़ों कुमारी कन्या एवं महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर पूरे लोहिया नगर का परिभ्रमण किया कड़ी धूप में भी पैदल पाव चलकर महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर पूरे वातावरण में हर हर महादेव के नारा से भगवान शंकर को याद किया। कलश यात्रा में शिवलिंग को रथ पर चढ़ाकर उन्हें संपूर्ण लोहियानगर घुमाते हुए देवलोक मंदिर में स्थापित किया गया,आज की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान पूजा समिति के सचिव रामकृष्ण शंकर उर्फ निलेश एवं अवध बिहारी चौधरी ने स्पात्निक पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की।

  

Related Articles

Post a comment