श्रीराम फार्म सॉल्यूशंस ने फसल संरक्षण और पौध पोषण उत्पाद की लांचिंग



पटना के होटल मौर्या में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के एक प्रभाग श्रीराम फार्म सॉल्यूशंस ने अपने नवीनतम फसल सुरक्षा और विशेष पौध पोषण उत्पादों का अनावरण किया। लांचिंग कार्यक्रम में 150 से अधिक वितरकों और 5000 से ज्यादा दर्शकों ने अत्याधुनिक समाधानों की शुरूआत को ऑनलाइन देखा। कंपनी ने तीन नए उत्पादों - श्रीराम सैशो, श्रीराम क्रोन और श्रीराम ट्रेक्स्टर के साथ अपने कीटनाशक पोर्टफोलियो का विस्तार किया। इन उन्नत कीटनाशकों को पंक्ति और बागवानी फसलों में प्रमुख चूसने वाले और चबाने वाले कीटों से निपटने के लिए पेटेंट तकनीकों के साथ करार किया है। जो स्वस्थ फसलों और उच्च पैदावार के साथ उत्पादकता को बढ़ाते हैं। स्पेशलिटी प्लांट न्यूट्रिशन सेगमेंट में, श्रीराम फार्म सॉल्यूशंस ने श्रीराम प्रोटोबज+ लॉन्च किया, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स की क्रांतिकारी 'नैनो लिक्विड टेक्नोलॉजी' शामिल है। यह उत्पाद तेजी से काम करता है और इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है जिससे उत्पादकों को अधिक लाभ होता है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और बिजनेस हेड संजय छाबड़ा ने कहा ये नए उत्पाद उत्पादकों को उनकी बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने वाले अभिनव समाधानों के साथ सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस कार्यक्रम में श्रीराम उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी भारत के 188 विजेताओं को कार, बाइक, स्मार्ट टीवी सहित अन्य पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

  

Related Articles

Post a comment