मतदान से 48 घंटा पहले लागू हुआ साइलेंस पीरियड : मुजफ्फरपुर में थमा चुनाव प्रसार का थम, 4 हजार से अधिक मतदान...



मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार-प्रसार थम चुका है. वही प्रचार खत्म होते ही मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से मंगलवार की है. आज उन्होंने 6 नवंबर को होने वाली मतदान की तैयारियों की जानकारी दिया है.


बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी तैयारी हो चुकी है इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान करने को लगातार अपील की जा रही है. इस मामले में जिला के द्वारा रिकॉर्ड भी बनाया गया है. 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा की जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वहीं 33 लाख के करीब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि पूरे जिले में कुल 4 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जहां इस बार प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ तथा जिले में महिलाओं के लिए एक पिंक बूथ की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.


वही इस प्रेस कांफ्रेंस को लेकर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के अलावा अर्ध सैनिक बल को लगाया गया है।इसके साथ बॉर्डर एरिया में लगातार जांच पड़ताल करवाई किया जा रहा है होम गार्ड के जवानों की तैनाती की गई है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment