

सीतामढ़ी : विधानपरिषद सभापति ने किया तनिस्क शो रूम का उद्घाटन
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Apr-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
बिहार के सीतामढ़ी स्थित शांति नगर में भारत का सबसे बड़ा रिटेल ज्वेलरी ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा तनिष्क शोरूम का उद्घाटन मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी विधान परिषद के सभापति माननीय देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी सांसद माननीय सुनील कुमार पिंटू, जदयू वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान कंपनी अधिकारी बिक्रमजीत सिंह शोरूम के निदेशक जगत नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि तनिष्क के शोरूम खुल जाने से जिला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जिला के विकास में यह शोरूम मील का पत्थर साबित होगा नेपाल से सटे ग्रामीण राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइन किए हुए ज्वेलरी की अब अपने जिला से ही खरीद पाएंगे। कंपनी अधिकारी अभिरुप घोष रवि कांत वर्मा अभिषेक प्रसाद दिवाकर इन्द्रजीत, रजत, मनीष अग्रवाल, एम एच खान, अमित, पंकज अग्रवाल ने कहा कि अपने प्रिय ग्राहक के लिए हर खरीदारी पड़ी सोने का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जाएगा दुल्हन के लिए कई आकर्षक डिजाइन यहां के तनिष्क एक्सक्लूसिव कलेक्शन सोने और हीरे तथा सॉलिटेयर से बने तनिष्क के आभूषण अंगूठी अलग-अलग पसंद और जरूरतों के अनुरूप उपलब्ध कराया गया है। सोना पोलकी कुंदन और हीरे से बने वेडिंग ज्वेलरी से लेकर शानदार आधुनिक ज्वेलरी तक अलग अलग बेहद खूबसूरत कलेक्शन इस शोरूम में रखे गए हैं। तनिष्क के प्रोपराइटर जगत नारायण सिंह अजय सिंह अभय सिंह प्रियरंजन सिंह रितेश रमन सिंह ने कहा कि जिला के विकास के लिए और रोजगार सृजन के लिए बड़ी बड़ी कंपनी सीतामढ़ी में लाना है और सीतामढ़ी के आम आवाम को घर बैठे लाभ पहुंचाना है उसी कड़ी में आज देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी कंपनी तनिष्क जिला वासी को समर्पित है जिला के लोगों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। फिल्म अभिनेत्री काजल राघवानी ने हजारों की संख्या में उपस्थित युवा नौजवानों को अपनी अदाओं से मनोरंजन करते हुए कहा कि माँ सीता के नगरी में आकर मैं गर्व महसूस कर रहीं हू देश के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ज्वेलरी तनिष्क है आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी इससे विश्वास करते हैं और हम लोग तनिष्क ही उपयोग करते हैं। आधा दर्जन मॉडल ने रेड कार्पेट पर कैटवॉक करते हुए आभूषणों की प्रदर्शनी की और वहां उपस्थित खरीददारों के मन को मोह लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम आम और खरीददार तनिष्क शोरूम पर उपस्थित हुए कॉपरेटिव निदेशक सुधीर कुमार विपिन झा मुखिया मनोज सिंह समाजसेवी कॉंग्रेस नेता डॉ राजीव कुमार काजू कांग्रेस नेता विजय सिंह राठौर, शम्स शाहनवाज मनोज यादव, रकटू प्रसाद, संजय हिसारिया , संजय सिंह, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ एस के वर्मा, अखिलेश सिंह पपु, डॉ आलोक वर्मा,डॉ वरुण , राजू सिंह दीपक सिंह, नवल पूर्वे, हेमंनाथ , डॉ सोनी वर्मा, अमिताभ नंदन रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित बड़े गणमान्य वाणिज्य कर अधिकारी, पुलिस पदाधिकारि उपस्थित हुए और पटना के सम्राट इवेंट के कलाकारों के नृत्य संगीत का आनंद लिया अभिनेत्री काजल के एक झलक पाने के लिए युवा की भीड़ उमर पड़ी जिसे प्रशासन की मुस्तैदी से नियंत्रित किया गया। देर रात तक ग्राहकों और सहर वासी का आना जारी रहा।

Post a comment