

सीतामढ़ी : दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन के जिलाध्यक्ष बने डॉ प्रवीण
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Mar-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन सीतामढी शाखा की वार्षिक बैठक सीतामढी के एक निजी होटल के सभागार में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सीताराम प्रसाद सिंह कि अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नए सदस्यों का परिचय कराया वही डॉक्टर असीत कुमार सिंह ने अपने संचित प्रतिवेदन में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता ने संगठन के वित्तीय प्रबंधन पर प्रकाश डाला संगठन में जुड़े नए सदस्यों में डॉ मुकेश कुमार, डॉ अभिमन्यु अनंत ,डॉक्टर शिवम, डॉ कामेश्वर प्रसाद ने संगठन की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2023 से 2026 तक के लिए नए पदाधिकारियों की चुनाव संपन्न हुई। जिसमें डॉ प्रवीण कुमार अध्यक्ष, डॉ मुकेश कुमार सचिव, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुदिष्ट चंद्र झा वैज्ञानिक अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गय। डॉ प्रवीण ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अपने कार्यकाल के के दौरान भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों का उल्लेख किया जिसमे आगामी मई महीने में एक भव्य समारोह का आयोजन का प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सचिव डॉ मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।

Post a comment