

सीतामढ़ी : वेंडिंग जॉन के विरोध में दुकानदार संघ की बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Mar-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी शहर के निर्मला उत्सव पैलेस के सभागार में खासमहाल दुकानदार संघ की बैठक अध्यक्ष राम लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने बताया की किरण चौक से कॉलेज गेट तक प्रत्येक दुकान के सामने 8*6 का जगह ठेला लगाने को लेकर आवंटन किया गया है। जिसका हम सभी विरोध करते है वही उन्होंने कहां की दुकानदार संघ एवं फुटकर संघ के बीच नगर निगम विवाद उत्पन्न करना चाहता है। नाही दुकानदारों को नगर निगम द्वारा पार्किंग की वायवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे दुकानदार अपना वाहन एवं ग्राहक का वाहन लगाना कठिन होगा। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीते दिनों अखबार के माध्यम से नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने एवं ठेला को मुख्य सड़क से अलग लगाने की बात कही गई थे। लेकिन नगर निगम द्वारा जानबूझकर खासमहाल के दुकानों के सामने ठेला लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही दुकानदार को परेशान करने का काम किया जा रहा है। नगर निगम से लगातार मांग किया जा रहा है कि वेंडिंग जोन को दुकान के सामने से हटा कर कहीं और शिफ्ट किया जाए बावजूद अनदेखी किया जा रहा है। बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया कि व्यापार संघ के लोग अपनी मांग शांतिपूर्वक नगर निगम के समक्ष एक बार फिर रखेंगे। नगर निगम प्रशासन द्वारा अनदेखी करने पर चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

Post a comment