सीतामढ़ी : अपराध की योजना बनाते चार बदमाशो को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार



 *सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट* 


गुप्त सूचना में आधार पर पुलिस ने जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा से पंथपाकर जाने वाली पानी टंकी रोड स्थित बनरवा गाछी में अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारो के पास से दो देशी पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, चार मोबाईल, 16 एण्ड्रायड एवं 43 की पैड वाला कुल 59 मोबाईल सेट भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पश्चिमी निवासी रामजीलन महतो के पुत्र दिनेश कुमार, बखरी निवासी भोगेन्द्र कापड़ के पुत्र नितीश कुमार, सहियारा थाना क्षेत्र ने पुरनहिया निवासी जीवछ कापड़ के पुत्र शिबु कुमार और दिनेश्वर सिंह के पुत्र सुजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रथम रामाकृष्ण ने बताया की बथनाहा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बथनाहा से पंथपाकर जाने वाली पानी टंकी रोड स्थित बनरवा गाछी में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध करने की योजना बना रहे है। जिसकी सूचना एसपी हरकिशोर राय को दी गई। एसपी द्वारा तत्काल सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया। जहां पुलिस को देख बदमाश भागने लगे, जिनमे चार को पुलिस ने पकड़ लिया तो वही एक भागने में सफल रहा। डीएसपी ने बताया की पुछताछ के दौरान बादमशो ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा होने की बात स्वीकार की है। वही फरार बदमाश को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

  

Related Articles

Post a comment