नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए सामाजिक चेतना एक अहम कड़ी : सुशांत यादव



समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान):- बिहार सरकार के मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए सरकार के स्तर से कई तरह के जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।स्थानीय पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के तमाम अधिकारियों के द्वारा बैठक का आयोजन कर नशा मुक्ति अभियान को अमल में लाए जाने के लिए संबंधित विभागीय कर्मियों के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविकाओं ,  जीविका दीदियों , जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के साथ भी बैठक कर  आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए । इस बाबत समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित बड़गांव गांव निवासी शिक्षक सुशांत यादव सुमित  बताते है की  नशा मुक्ति अभियान की सफलता  के लिए सामाजिक चेतना एक अहम कड़ी है और हमारे समाज के लोग जब जाग जाएंगे तो बिहार सरकार के इस अभियान को और मजबूती मिलेगी । उनका मानना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के साथ साथ स्थानीय समाज के जागरूक होकर बेहतर समन्वय रखते हुए नशा जैसे सामाजिक अभिशाप को दूर करने में काफी सुविधा होगी । जब प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ आमलोगों के द्वारा भी नशामुक्ति अभियान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी तो निश्चित रूप से शराब के धंधेबाजों के हौसले पस्त होते नज़र आयेंगे । हमें समाज में इस बात की जानकारी साझा करनी चाहिए कि किस प्रकार नशा के सेवन से पारिवारिक , सामाजिक , और आर्थिक हानि होती है । इसके लिए हमारे युवा पीढ़ी को आगे आकर इस अभियान की सफलता के लिए विशेष पहल करना चाहिए । क्योंकि वर्तमान समय में हमारी युवा पीढ़ी सबसे अधिक इस सामाजिक अभिशाप के शिकार हो रहे है । युवाओं को यह समझना होगा कि वे राष्ट्र के भविष्य है तथा उनके ऊपर परिवार के साथ साथ समाज को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी है । उन्हें नशा से होने वाले मानसिक व बौद्धिक विकास के अवरुद्ध होने की जानकारी आमजन तक पहुंचाते हुए स्वयं भी इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए । प्रशासन और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो जाने से दोनों ही इस अभियान की सफलता के लिए एक दूसरे को आइना दिखा सकेंगे और बिहार सरकार के मद्य निषेध अभियान को अमल में लाने के लिए पारदर्शिता भी आएगी ।

  

Related Articles

Post a comment