

लोक चेतना दल के मड़वन प्रखण्ड अध्यक्ष बने सोहन प्रसाद
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ़्फ़रपुर : गुरुवार को लोक चेतना दल द्वारा बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी के विस्तार और संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में जिला महासचिव आनंद कुमार झा और प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी द्वारा दल के विस्तार पर पंचायत और वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक कर दल से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। आनंद कुमार झा के सुझाव पर मड़वन प्रखण्ड में पार्टी विस्तार को लेकर सजग, समाजसेवी और कर्तव्यनिष्ठ दल के कार्यकता सोहन प्रसाद को मड़वन प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से विधिवत संजीव कुमार झा ने माला पहनाकर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया।
नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मड़वन प्रखण्ड को शत-प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर प्रखण्ड तक आमजन दलाली, घूसखोरी के चंगुल में फंसी है जनता इस भ्रष्ट व्यवस्था से क्षुब्ध हो चुकी है उन्हें इस जाल से निकालने के लिए हर सम्भव प्रयास व आंदोलन किया जाएगा। बैठक में लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, पिंकी देवी, धनवंती देवी, आनंद कुमार झा, मिथलेश देवी, सुजीत कुमार,राम विनय दास समेत अन्य सदस्य सोहन प्रसाद को प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत होने पर दल कार्यकर्ता व पदाधिकारी हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Post a comment