बेगूसराय में भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी से केवाला रद्द करने के लिए सोपा मांग पत्र



नेहा कुमारी की रिपोर्ट



बेगूसराय बखरी प्रखंड के राटन पंचायत अंतर्गत उदनचक मौजै मे गैरमजरूआ खास बिहार सरकार के जमीन को फर्जी तरह से किया गाय कवाला को राटन पंचायत के पूर्व पंसस सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने अंचल अधिकारी बखरी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता  से मिल कर आवेदन पत्र दिया और उन्होंने पत्र पत्र के माध्यम से बताया की वर्ष 2013 में अंचल अधिकारी बखरी से राटन पंचायत के मौजै उदनचक खाता नम्बर 52 ,खेसरा नम्बर 329 ,रकवा दो कटठा पाँच दूर जमीन का    N O C ,मांगा गया था जिसके आलोक में हल्का कर्मचारी के जांचोपरांत अंचल अधिकारी बखरी के द्वारा वर्ष 2014 ,में NOC दिया गया था इसी जमीन पर अंचल अमीन  के द्वारा मापी करके समुदायक भवन निर्माण के लिए दिया गया था जिसका वाद संख्या 4/ 2019 -20 है यह जमीन आज से 50 वर्षो से किसी के दखल कबजा में नही है ग्रामीण लोग इस में  कुरा कचरा फेंकते आ रहे है लेकिन उदनचक के रामशरण यादव पिता रामचंद्र यादव ने उक्त जमीन को वर्ष 2016 में फर्जी तरह से केवाला करवा लिया है लेकिन ग्रामीणो के द्वारा दाखिल खारिज रोकने के लिए अंचल में आवेदन दिया उस दिन से आज तक इनका दाखिल खारिज नही हुआ है जिसका वाद संख्या 682 / 2020-21  है लेकिन रामशरण यादव के द्वारा जब भी कोई नये अंचल अधिकारी एंव नये थाना अध्यक्ष आते है तो मुझ पर गलत तरह से आवेदन लिखकर देते है और मुझे मानसिक रूप परेशान करते है उक्त जमीन को दखल करने का प्रयास करते रहते है जब की ग्रामीणो  एंव जनप्रतिनिधियो का मांग है कि उक्त भूमि पर समुदायक भवन का निर्माण हो एंव केवाला संख्या 3774 को रद्द करने कि मांग किया है। आयेदिन सरकारी भवन निर्माण के लिए जमीन नही मिल रहा है जैसे की स्कूल, कॉलेज, समुदायक भवन,पंचायत सरकार भवन,ऑगनवारी भवन,स्वास्थ्य केंद्र आदि भवन । लेकिन गैरमजरूआ खास जमीन एवं गैरमजरूआ आम जमीन एवं 100 खाता का जमीन धरले से खरीद बिक्री चल रहा है जिस पर किसी तरह का अंकुश नही है। ऐसे जमीन के खरीद बिक्री पर रोक लगाते हुए ऐसे जमीन पर जनहित का कार्य हो ।

  

Related Articles

Post a comment