सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में मैथिली लोकगीतों पर रात भर झूमे दर्शक


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के पटसा स्थित सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की पटसा गांव विद्वानों की धरती है, विगत चार वर्षो से आयोजित यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होता है। इसके लिए उन्होंने ने राम किशोर राय तथा यहां के स्वयंसेवकों का तारीफ़ किया। उन्होंने आम जनों से भी शांति पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग करने की अपील की। उद्घाटन समारोह के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशबु मिश्रा, रचना, भारती तथा महाकाल ग्रुप ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मैथिली लोकगीत पर आधारित थी जिसमें बड़ी संख्या में दर्शन मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इसमें शिव विवाह झांकी दिखाई गई, जिसमें शंकर भगवान के अनेक रूप, माता पार्वती विवाह, भूत प्रेत बनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कलाकारों के द्वारा हनुमान का किरदार काफी सराहनीय रहा। शिव बारात झांकी में उन्होंने लोगों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। दूसरी ओर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर तथा पंडितों ने चारों प्रहर पूजा कर बाबा का विवाहोत्सव संपन्न कराया।  इस अवसर पर हसनपुर अंचल अधिकारी हनी गुप्ता, शिक्षाविद्  सह पूर्व मुखिया रामकिशोर राय, जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमन सिंह, वरूण चौधरी, अमरजीत राय, दीपचंद बारबरिया, गायत्री सिंह, संजय सिंह , सुभाष चंद्र झा उर्फ विदुर जी झा ,घनश्याम झा, मुरारी झा तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment