

राजधानी में तेज रफ्तार कार का कहर, चार से पांच बाइक को ठोका।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Dec-2023
- Views
पटना:- राजधानी पटना में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मी मार्केट के पास का है जहां साइड में खड़ी 4-5 बाइक को तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मार उसे छतिग्रस्त कर दिया घटना के बाद कार चालक युवक भागते हुए मछली गली में बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारा जिसमे कार बुरी तरीके छतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद कार चालक युवक एव कार में बैठी लड़की मौके से फरार हो गई। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को चोट लगने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना जक्कनपुर को दी। जिसके बाद मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गाड़ी को कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई।

Post a comment